झारखंड विधानसभा सत्र 28 जुलाई से से शुरू हो जाएगा। इस बार आठ दिनों तक सत्र चलेगी। यानी यह सत्र 28 जुलाई से 4 अगस्त ही चलेगा। जानकारी के अनुसार सत्र को लेकर प्रस्ताव 11 जुलाई को कैबिनेट में रखा जाएगा। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम अनुपूरक बजट लाने को लेकर भी कैबिनेट में प्रस्ताव लाए जाएगे। जिसके बाद औपचारिकता पूरी होने के बाद विधानसभा सत्र के तीथि घोषित कर दी जाएगी। वही सत्र के मद्देनजर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनो ने अपनी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। जनप्रतिनिधि भी क्षेत्रीय समस्या और सवालों की सूची तैयार रहे है। जिससे विधानसभा में जोरदार तरीके से उठा सकेगे।
Place your Ad here contact 9693388037