ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में मंगलवार को मुख्यमंत्री के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से जुड़े 1000 करोड़ रुपए के अवैध खनन से जुड़े मामले में विजय हासंदा की गवाही दर्ज की गई। वह पूर्व के बयान से मुकर गया। इससे ईडी को झटका लगा है। उसकी गवाही बुधवार को भी जारी रहेगी। विजय हांसदा मंगलवार को बगैर किसी पूर्व सूचना के अचानक गवाही देने कोर्ट पहुंच गए थे। ईडी ने उनको गवाही के लिए समन नहीं किया था। जानकारी के अनुसार बचाव पक्ष के कहने पर विजय हासंदा गवाही देने पहुंचे थे। जबकि ईडी ने गवाही कराने के लिए राजमहल के सब-रजिस्ट्रार को बुला रखा था। गवाह सब-रजिस्ट्रार गवाही बॉक्स में चढ़ते। तब तक अचानक विजय हांसदा गवाही देने कोर्ट आ गए। कोर्ट के निर्देश पर विजय हांसदा की गवाही प्रांरभ हुई। इससे ईडी के वकील की परेशानी बढ़ गई। कारण उसने गवाह सब-रजिस्ट्रार को तैयार कर रखा था। गवाही के दौरान विजय हांसदा ने पलटी मार दिया। जिसके आधार पर ईडी ने केस दर्ज किया है। वही,अदालत में गवाही के दौरान वह मुकर गया। जिसके बाद सब-रजिस्ट्रार को लौटना पड़ा। बताते चले कि मामले की सुनवाई ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में चल रही है। विजय हांसदा की गवाही पूरी नहीं हो सकी। बुधवार को बचाव पक्ष के वकील विजय हांसदा से जिरह करेंगे।