मुख्यमंत्री के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से जुड़े अवैध खनन मामले में ईडी का अहम गवाह विजय हांसदा की गवाही गुरुवार को भी जारी रही। साहिबगंज इलाके में अवैध खनन मामले में ईडी के गवाह ने विजय हांसदा ने कोर्ट के समक्ष कहा कि ईडी ने जो बयान दर्ज किया है, वह मैंने मुंगेरी यादव और अशोक यादव के दबाव में दिया था। मुझे समर्थन में बयान देने को कहा गया था। ऐसा नहीं करने पर जेल भेजने और वहां खाना-पीना भी बंद करने की बात कही थी। इसपर विजय हांसदा से पूछा गया कि इस बात की जानकारी क्या किसी को दी गई थी, तब उसने कहा कि नहीं मैंने किसी को इस बात की जानकारी नहीं दी। सुनवाई के दौरान विजय हांसदा द्वारा न्यायिक हिरासत में ईडी को दिये गए बयान की वीडियो फुटेज भी दिखाई गई। अब शुक्रवार को फिर विजय हांसदा का अभियोजन पक्ष की ओर से जिरह की जाएगी। उसकी गवाही लगातार तीन दिन से जारी है।