झारखंड और पश्चिम बंगाल में एक बार फिर ईडी की टीम का ताबडतोड़ छापेमारी जारी हैं। राजधानी रांची के आधा दर्जन से अधिक और पाकुड़ समेत अन्य कई ठिकानों पर ईडी की टीम एक साथ छापेमारी करने पहुंची हैं। ईडी की इस कार्रवाई को बांग्लादेशी घुसपैठ से जोड़कर देखा जा रहा हैं। जिसके आधार पर मंगलवार को ईडी की कार्रवाई चल रही हैं। इस टीम में ईडी के बड़े अधिकारी शामिल हैं। झारखंड के रांची और पश्चिम बंगाल में कुल 17 ठिकानों पर रेड किया जा रहा हैं।
वहीं, इस क्रम में ईडी की टीम रांची स्थित बरियातू के होटल स्काई लाइन और आश्वी डायग्नोसिस समेत छह ठिकानों की तलाशी कर रही हैं। ईडी के अधिकारियों की मौजूदगी में होटल के रजिस्टर को खंगाल जा रहा है। साथ ही किसी को भी होटल में आने-जाने नहीं दिया जा रहा हैं। परिसर के आसपास सुरक्षा का कामन सीआरपीेएफ के जवानों ने संभाल रखा हैं।
दरअसल सितंबर माह में देह व्यापार मामले में झारखंड पुलिस के छापेमारी के दौरान कुछ महिलओं को गिरफ्तार किया गया हैं। जिसके बाद जांच में यह बात सामने आई थी कि उन महिलाओं को बांग्लादेश से देह व्यापार के लिए बुलाया गया था। बांग्लादेश से पहले उनको कोलकाता लाया गया। फिर उनके फर्जी पहचान पत्र बनाये गये थे और उन्हें रांची में बुलाया गया। वहीं, एफआईआर के अनुसार एजेंटों की मिलीभगत से इन युवतियों को जंगल के रास्ते अवैध तौर पर बांग्लादेश सीमा को पार कराया गया। जिसके बाद उन एजेंटों की सहायता से इन बांग्लादेशियों की भारतीय नागरिकता वाली फर्जी दस्तावेज बनाये गये थे। इस मामले की गंभीरता को देखते हुये 16 सितंबर 2024 को ईडी ने झारखंड में बांग्लादेशी महिलाओं की तस्करी, संदिग्ध घुसपैठ और मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच को लेकर एक केस दर्ज किया था। ईडी का यह केस बरियातू थाना में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर हैं।