बड़गाई अंचल के 8.46 एकड़ जमीन घोटाले के आरोप में संलिप्त पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की 13 दिनों के ईडी रिमांड की अवधि गुरुवार को समाप्त हो जाएगी। जिसके बाद ईडी उन्हें कोर्ट में पेश करेगा। पेशी के साथ उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया जाएगा। कारण गिरफ्तारी के बाद ईडी ने तीन बार रिमांड में लेकर कुल 13 दिनों तक पूछताछ कर चुकी है। ईडी हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। इसको देखते हुए ईडी अधिकतम 15 फरवरी तक रिमांड पर लेकर पूछताछ करने को अधिकृत है। ईडी आरोपों को लेकर तीन बार में हेमंत सोरेन को 13 दिनों तक पूछताछ की है। उक्त मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। एक फरवरी को उन्हें अदालत में पेश किया गया था। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया था। पूछताछ के लिए तीन फरवरी को ईडी हेमंत सोरेन को जेल से अपने साथ ले गई थी। जिसके बाद उन्हें 15 फरवरी को वापस किया जाएगा। कोर्ट में पेशी के बाद उन्होंने होटवार जेल भेज दिया जाएगा।