जेल में बंद जमीन कारोबारी कमलेश को ईडी अपने कब्जे में लेकर पूछताछ करेगी। पीएमएलए कोर्ट में कमलेश को रिमांड पर लेने के लिए सोमवार को न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में सुनवाई हुई। जिसके बाद कोर्ट ने ईडी को पांच दिनों की रिमांड की अनुमति प्रदान कर दी हैं। दरअसल ईडी ने कोर्ट से दस दिनों की रिमांड की मांग की थी, लेकिन पूछताछ के लिए पांच दिनों की इजाजत दी गयी हैं।
अब ईडी मंगलवार को उसे जेल से अपने साथ कब्जे में लेकर पूछताछ शुरु करेगी। जिसमें जमीन से जुड़े मामले में अब ईडी जमीन कारोबारी से पांच दिनों तक लगातार पूछताछ करेगा।
बता दें कि पीएमएलए की विशेष कोर्ट में ईडी ने शनिवार को जमीन कारोबारी कमलेश को पेश किया। जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में होटवार जेल भेज दिया गया। रिमांड को लेकर आज ईडी ने पीएमएलए की विशेष कोर्ट में कमलेश को पेश किया हैं। दसअसल पूरा मामला जमीन घोटाला के मद्देनजर मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े हैं। वहीं, ईडी के छठे समन पर कमलेश पूछताछ के लिए शुक्रवार को एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी दफ्तर पहुंचा था। इस दौरान ईडी ने उस से दिनभार पूछताछ की। जहां 9 घंटो की पूछताछ के बाद जमीन कारोबारी को देर रात ही गिरफ्तार कर लिया गया।
ज्ञात हो कि कमलेश सीएनटी एक्ट की आदिवासी जमीन को फर्जी कागजात के आधार पर जेनरल बनाकर और बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन को कब्जा कर उसकी खरीद-बिक्री की थी। इस बारे में ईडी सिलसिलेवार ढंग से पूछताछ करेगी। साथ ही जमीन घोटाला के मद्देनजर मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े 300 एकड़ से अधिक जमीन की धोखाधड़ी पर भी सवाल दागेगी।
इसके साथ ही ईडी 10 दिसंबर 2022 में कांके थाना में फर्जीवाड़ा व धोखाधड़ी, 21 जून 2024 की छापेमारी में बरामद 100 कारतूस मामले में कांके थाना में आर्म्स एक्ट समेत इससे जुड़े अन्य मामलों में पूछताछ करने की तैयारी कर ली हैं।