साहिबगंज में 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार पत्थर व्यवसायी कृष्णा साहा से ईडी अपने कब्जे में लेकर पांच दिनों तक पूछताछ करेगी। यह पूछताछ शुक्रवार से प्रारंभ होगी। इससे पूर्व गिरफ्तार कृष्णा साहा को गुरुवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया गया। पेशी के दौरान ईडी की ओर से सात दिनों की पुलिस रिमांड की मांग करते हुए आवेदन दिया गया। आवेदन पर ईडी के वकील अतीश कुमार ने पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग करने का ठोस सबूत है। आरोपी को लगभग छह एकड़ भूमि पर ही खनन करना था। लेकिन वह 12 एकड़ से अधिक भूमि पर अवैध किया जा रहा है। इसके अलावा उसके एवं रिश्तेदारों के खाते में 18 करोड़ रुपये से अधिक जमा है। बीते सप्ताह साहा के साहिबगंज के पतना के चपांडे पहाड़ स्थित खनन साइट पर दुर्घटना हुई थी। इसमें दो आदिवासी मजदूरों की मौत हो गई थी। सहित अन्य कई बिंदुओं पर पूछताछ की आवश्यकता है। इसको देखते हुए सात दिन की पुलिस रिमांड की अनुमति प्रदान की जाए। इसका विरोध आरोपी के अधिवक्ता ने किया। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के पश्चात अदालत ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर पूछताछ की अनुमति प्रदान की। ईडी ने बुधवार को पूछताछ के दौरान कृष्णा साहा को गिरफ्तार किया था।