प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई से जमीन कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। बरियातू रोड स्थित सेना की जमीन और चेशायर होम रोड जमीन के बाद ईडी की टीम अब नामकुम के पुगड़ु में मौजूद 9.30 एकड़ जमीन मामले की जांच कर रही है। इस मामले में ईडी ने झारखंड के चर्चित व्यवसायी विष्णु अग्रवाल को पांचवी बार पूछताछ के लिए तलब किया गया है। इस मामले पर अब उनको 26 जुलाई को रांची स्थित ईडी दफ्तर जाना है।
Place your Ad here contact 9693388037