अवैध खनन कर मनी लाउंड्रिंग करने के आरोप में जेल में बंद प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी से ईडी जेल में ही दो दिन पूछताछ करेगी। ईडी कोर्ट ने बुधवार को इसकी इजाजत प्रदान कर दी है। ईडी ने आवेदन देकर पूछताछ की अनुमति मांगी थी। आवेदन पर ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में सुनवाई हुई। यह पूछताछ फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर जमीन की खरीद-बिक्री करने के मामले में होगी। पूछताछ तीन एवं चार अगस्त को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में होगी। प्रेम प्रकाश अवैध खनन एवं जमीन फर्जीवाड़े में जेल में बंद है। वह अवैध खनन मामले में 25 अगस्त 2022 से जेल में है। विष्णु कुमार अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद प्रेम प्रकाश पूछताछ के बाद नये खुलासे सामने आ सकते हैं। इसी मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन भी जेल में हैं।
Place your Ad here contact 9693388037