35.23 करोड़ रुपए नकद बरामदगी मामले में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव कुमार लाल और उनका नौकर जहांगीर आलम को 6 दिनों की पूछताछ के बाद ईडी ने सोमवार को अदालत में पेश किया। साथ ही ईडी ने अदालत से 8 दिनों की और पुलिस रिमांड बढ़ाने को लेकर अनुमति मांगी। इस दौरान सुनवाई पश्चात अदालत ने और 5 दिन की अनुमति प्रदान कर दी है। दरअसल ईडी ने मंत्री के आप्त सचिव संजीव लाल के नौकर जहांगीर के घर से 35.23 करोड़ नगद बरामद किया था। जिसके बाद कैश बरामदगी मामले में आप्त सचिव संजीव लाल और नौकर जहांगीर दोनो को 7 मई को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके बाद ईडी इन दोनों को छह दिनों की रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही थी। जिसकी अवधि सोमवार को समाप्त हो गयी। इसके बाद ओएसडी संजीव कुमार लाल और उनका नौकर जहांगीर आलम को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने इन दोनों के रिमांड अवधि को पांच दिनों तक के लिए बढ़ा दिया है।