ईडी ने बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मामले में गिरफ्तार चार अभियुक्तों को गुरुवार (14 नवंबर) को पीएमएलए की विशेष अदालत में पेश किया। जिसके बाद ईडी ने अदालत से चारों अभियुक्तों को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करने की अनुमति मांगी।
घुसपैठियों मामले में गिरफ्तार चारों अभियुक्तों का एक सौ से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों से संबंध हैं। इस बात की पुष्टी अभियुक्तों के कॉल डिटेल की जांच से हुई हैं। इडी ने अभियुक्तों को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट को दी जानकारी में इन तथ्यों का जिक्र किया हैं।
इस दौरान अदालत ने ईडी की रिमांड वाले आग्रह को मंजूर किया। जहां ईडी के अधिकारी इन सभी से सोमवार तक पूछताछ करेगे। बता दें कि बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मामले पर ईडी 12 नवबंर को झारखंड और पश्चिम बंगाल में 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें बांग्लादेशी नागरिक रॉनी मंडल व संदीप चौधरी और भारतीय नागरिक पिंटू हलधर व पिंकी बासु मुखर्जी का नाम शामिल हैं। वहीं, चारों से जब्त डिजिटल डिवाइस से मिले जानकारी के आधार पर ईडी की कार्रवाई आगे जारी हैं।