पांच दिन की पूछताछ के बाद आरोपी को किया गया कोर्ट में पेश
साहिबगंज में 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार पत्थर व्यवसायी कृष्णा साहा से ईडी की पूछताछ आगे भी जारी रहेगी। अदालत ने पुलिस रिमांड की अवधि और तीन दिन बढ़ा दी है। इससे पूर्व पांच दिन की पुलिस रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद ईडी ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। साथ ही पुलिस रिमांड जारी रखने का आवेदन दिया। आवेदन पर ईडी के वकील अतीश कुमार ने बहस की। ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने सुनवाई पश्चात और तीन दिन पूछताछ करने की अनुमति प्रदान की। अनुमित के बाद ईडी पुन: उसे अपने साथ ले गई। शुक्रवार को कृष्णा साहा को पेश किया जाएगा। ईडी ने आरोपी को पांच जुलाई को गिरफ्तार किया था। छह जुलाई को अदालत में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया था। ईडी सात जुलाई को उसे अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है। बीते सप्ताह साहा के साहिबगंज के पतना के चपांडे पहाड़ स्थित खनन साइट पर दुर्घटना हुई थी। इसमें दो आदिवासी मजदूरों की मौत हो गई थी। सहित अन्य कई बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है।