जमीन घोटाले मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक बार फिर से पूछताछ के लिए नोटिस दिया है। जिसमें ईडी ने 27 जनवरी से 31 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री को एयरपोर्ट रोड स्थित दफ्तर आने के लिए कहा है।
बताते चले कि ईडी के अधिकारियों ने 20 जनवरी को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से वन टू वन बेसिस पर सवाल जवाब किए थे। जिसमें ईडी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से लगतार सात घंटे तक सीएम आवास पर पूछताछ की। इस दौरान रांची और दिल्ली से आये ईडी के अधिकारियों ने उनसे सवाल पूछे थे। दरअसल इस मामले में मुख्यमंत्री ने ईडी को पूछताछ के लिए 20 जनवरी का समय अपने आवास पर दिया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 20 जनवरी को होने वाली पूछताछ के बाबत ईडी ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने को कहा था।
जाने ईडी ने मुख्यमंत्री को कब समन देकर बुलाया
पहला समन जारी कर 14 अगस्त 2023
दूसरा समन जारी कर 24 अगस्त 2023
तीसरे समन जारी कर 09 सितंबर, 2023
चौथे समन जारी कर 23 सितंबर, 2023
पांचवें समन जारी कर 04 अक्टूबर, 2023
छठे समन जारी कर 12 दिसंबर, 2023
सातवां समन में ईडी ने मुख्यमंत्री से कहा कि 30 दिसंबर, 2023 से 5 जनवरी, 2024 के बीच बयान दर्ज कराने के लिए ईडी दफ्तर अथवा खुद जगह तय करें
आठवां समन 13 जनवरी, 2024 को ईडी ने पत्र जारी कर कहा था कि मुख्यमंत्री समय और तारीख बताए, जिसके बाद आखिरकार मुख्यमंत्री ने ईडी को 20 तारीख के दिन अपने आवास यानी मुख्यमंत्री आवास आने के लिए कहा था
नौवां समन ईडी ने 27 से 31 जनवरी के बीच बुलाया है
सत्तारूढ़ गठबंधन विधायकों की संख्या
झारखंड विधानसभा की संख्या 81 सदस्यों की है। जिसमें सत्तारूढ़ गठबंधन के 47 विधायक हैं। जिनके सहयोग से झारखंड में गठबंधन सरकार नेतृत्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कर रहे है। इनमें जेएमएम के 29, कांग्रेस के 17, राष्ट्रीय जनता दल और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के एक-एक विधायक शामिल हैं। जिसके सहयोग से सरकार चलाया जा रहा है।