झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे से बड़े कद के नेता सह ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम के बाद अब और दो मंत्रियों को जल्द ही समन जारी किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार ईडी ने कांग्रेस कोटे से कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और जेएमएम कोटे से अल्पसंख्यक कल्याण, कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री हफीजुल हसन को पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी कर ली है।
दरअसल इससे पहले ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम के घर पर छापोमारी की थी। जिसमें पीएस के नौकर जहांगीर के घर से 35.23 करोड़ बरामद हुए थे। इसके बाद ईडी ने झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम को कमीशन और टेंडर घोटाले से जुड़े मामले में समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसमें मंत्री आलमगीर आलम से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम को दूसरे बार पांच दिनों की रिमांड पर लिया है। जिसके बाद ही आचानक मंत्री बादल पत्रलेख और हफीजुल हसन को समन करना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
इन दो वर्षों में झारखंड की राजनीति में बड़ा उठा पटक देखने को मिला है। जहां गठबंधन के मुखिया यानी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को करप्शन के मामले में जेल जाना पड़ा, तो वहीं, गठबंधन सरकार के प्रमुख सहयोगी कांग्रेस कोटे से मंत्री आलमगीर आलम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद अब मंत्री बादल पत्र लेख और हफीजुल अंसारी को पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी में है।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in