ईडी ने एक बार फिर राजधानी रांची मेें बुधवार को जमीन घोटाले मामले में जांच तेज कर दी है। जिसके तहत आज कांके के रिसॉर्ट और कांके ब्लॉक में सर्च अभियान जारी रहा। दरअसल पूरा मामला फरार जमीन कारोबारी कमलेश कुमार से जुड़ा हुआ है। इसी मामले में ईडी की टीम ने कांके में कमलेश कुमार और इससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर दबिश दी है।
वही, दस से अधिक वाहनों पर सवार होकर पहुंची ईडी के अधिकारी दिनभर कागजात खंगालने में जुटी रही। टीम में शामिल अधिकारियों ने कांके चामा के ग्रामीणों से जमीन से जुड़े बयान दर्ज कराया हैं। इसके साथ ही कांके रिसॉर्ट पर भी ईडी के अधिकारी पहुंचे थे। जो कमलेश कुमार से ही जुड़ा हुआ हैं।
दरअसल ईडी ने जमीन के फर्जी कागजात बनाने वाले वाईट कॉलर लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसमें प्रियरंजन सहाय, शेखर कुशवाहा, अफसर अली, जेएमएम नेता अंतू तिर्की और इरशाद समेत अन्य 22 लोगों के नाम शामिल है। अब यह सभी जमीन घोटाले से जुड़े मामले में होटवार जेल में बंद है। जिसमें ईडी को प्रियरंजन सहाय और शेखर कुशवाहा के मोबाइल में कमलेश से जुड़े अहम चैट और जमीन के फर्जी पेपर एक दूसरे को भेजने के सबूत भी मिले थे। इस मद्देनजर ही ईडी ने कमलेश के पूछताछ के लिए समन जारी किया है। लेकिन ईडी को पूछताछ में सहयोग के बजय वह अभी फरार चल रहा है।
क्या है पूरा मामला
कमलेश कुमार ने कांके में जमीनों का नेचर बदलकर बड़े स्तर पर हेराफेरी की है। जिसकी की शिकायत पहले भी दर्ज की गयी है। वहीं, कांके स्थित ब्लॉक ऑफिस की भूमिका इस पूरे प्रकरण में संदिग्ध रही है। आरोपों के अनुसार कमलेश कुमार ने फर्जी डीड बनाकर ग्रामीणों की जमीन को बेच दिया हैं।
इस मामले में शिकार लोगों की बयान दर्ज की है। दरअसल ईडी की पूछताछ में फर्जी कागजात पर जमीन हड़पने वाले सिंडिकेट से जुड़े किंग पिन शेखर कुशवाहा ने कमलेश से जुड़े कई तथ्यों के बारे में जानकारी दी थी। जिसमें कांके में बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कई एकड़ जमीन के फर्जी कागजात बनाने समेत अन्य मामले शामिल है। फर्जी कागजात की मदद से सिंडिकेट मे शामिल लोगों ने करोड़ो रुपये भी कमाये।
इस पूरी मामले की जानकारी होने के बाद ईडी ने जून माह में जमीन कारोबारी कमलेश कुमार को समन जारी कर पूछताछ में सहयोग करने के लिए एयरपोर्ट रोड स्थित जोनल आफिस में बुलाया था। लेकिन वह नहीं पहुंचा। पहले उसने बीमारी का हवाला दिया था। इसी दौरान ईडी की टीम 21 जून को कांके रोड़ के एस्ट्रो ग्रीन में कमलेश के फ्लैट में छापेमारी करने पहुंची थी।
टीम के पहुंचने के ठीक पहले कमलेश भाग निकलने में कामयाब रहा। उसके फ्लैट को सर्च किया गया। जहां ईडी को 100 जिंदा कारतूस और एक करोड़ नकदी मिली थी। इसके साथ ही जमीन से जुड़े कागजात भी बरामद किये गये थे।
जिसके बाद ईडी ने झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की बात कहीं थी। वहीं, ईडी के कहने पर कांके थाना में कमलेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसके बाद ईडी ने कमलेश को फिर से एक बार समन भेजकर 12 जुलाई को जोनल आफिस में पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें कि कांके पुलिस ने बीएयू की जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में पूर्व में कमलेश को जेल भी भेज चुकी है।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in