मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी जमीन घोटाले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले तीन घंटों से अधिक समय से पूछताछ कर रही हैं। ईडी की टीम सीएम आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से वन टू वन बेसिस पर सवाल जवाब कर मामले की जांच में जुटी हुई है। मुख्यमंत्री से पूछताछ की सिलसिला जारी है। इसी बीच ईडी के अधिकारी तकरीबन 4.30 बजे सुरक्षा जवानों के साथ कुछ फाइल लेकर पहुंचे है। सूत्रों के माने तो इस फाईल से जुड़े सवाल भी मुख्यमंत्री से किए जा सकते है। हांलाकि इसकी पुष्टी अधिकारिक तौर पर नहीं की गयी है।
वही, अब तक की बाते करे, तो तकरीबन 3:30 बजे मुख्यमंत्री आवास गेट नंबर दो के आसपास सीआरपीएफ के जवान को तैनात किया गया है। जिसके बाद से मुख्यमंत्री आवास के पास गहमागहमी बढ़ गई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। खास तौर से सीएम आवास और ईडी ऑफिस के बाहर दोनों जगह बैरिकेडिंग के साथ सैकड़ो की संख्या में सीआपीएफ के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी की तरफ से आठवीं बार समन जारी किया गया था। जिसके बाद आखिरकार ईडी ने मुख्यमंत्री को समय और तारीख दोनों बताने की बात कही थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने ईडी को 20 तारीख को अपने आवास यानी मुख्यमंत्री आवास आने के लिए कहा था।
ईडी लगभग 2 बजे सीएम आवास पहुंची, उच्च स्तरीय गैजेट का इस्तेमाल
ईडी की टीम मुख्यमंत्री से पूछताछ के लिए लगभग 2 बजे छह से अधिक गाड़ियों पर सवार होकर सीएम आवास पहुंची। ईडी अधिकारियों की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ के जवानो ने संभाल रखा था। हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण उच्च स्तरीय गैजेट का इस्तेमाल किय जा रहा है। ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके। दरअसल सीएम आवास के अंदर, बाहर और आसपास की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सुरक्षा में मौजूद जवान बेहतरीन स्तर के रेजोल्यूशन वाले बॉडी कैमरा का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिससे पूरी गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जा सके।
रांची में सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-फरोख्त मामले का खुलासा करने के क्रम में ईडी ने रांची के बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद को गिरफ्तार किया था। भानु प्रताप प्रसाद के आवास से भारी मात्रा में सरकारी दस्तावेज मिले थे। इसके साथ ही उसके मोबाइल से भी कई संदिग्ध दस्तावेज मिले थे। दस्तावेजों की छानबीन और उनसे जुड़े तथ्यों के सत्यापन को लेकर ईडी मुख्यमंत्री से पूछताछ कर रही है।