ईडी की टीम ने शराब घोटाला मामले में किंगपिन योगेंद्र तिवारी से तकरीब सात घंटे पूछताछ की। वही, तिवारी को बुलाने पर दोबारा ईडी दफ्तर उपस्थित होकर जांच में सहयोग करने के लिए कहा गया है। शराब घोटाला मामले से जुड़े लोगों पर लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। बीते दिनों ईडी की टीम रांची, दुमका, देवधर, गोड्डा समेत अन्य जिलों में एक साथ छापेमारी कर चुकी है। इस दौरान मिली सबूत के मद्देनजर स्पष्टीकरण के लिए नोटिस भेजकर ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए संबंधित लोगों के बुलाया जा रहा है। इसी कड़ी में योगेंद्र तिवारी शनिवार की दोपहर ईडी के रांची जोनल ऑफिस पहुंचे थे। वे अपने साथ तीन बैग में कागजात लेकर आये थे। बताते चले कि योगेंद्र तिवारी ने साल 2021 से 2022 में शराब के थोक कारोबार का ठेका हासिल किया था। अपने राजनीतिक और नौकरशाही में संबंधों के जरिए राज्य में शराब के थोक कारोबार में वर्चस्व स्थापित कर लिया था। साल 2021 में सरकार की थोक शराब नीति लागू होने के बाद योगेंद्र तिवारी ने अपने सिंडिकेट के जरिए 19 जिलों में शराब के ठेकों पर कब्जा स्थापित कर लिया। इस बात का खुलासा उत्पाद विभाग को भेजे गए बैंक खातों से हुआ। वही, शराब घोटाने को लेकर ईडी ने पूछताछ अब शुरु कर दी है।