शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार योगेंद्र तिवारी की 14 दिनों की ईडी रिमांड अवधि पूरी होने के बाद गुरुवार को अदालत में पेश किया जायेगा। ईडी ने उसे पहली बार आठ एवं दूसरी बार छह दिनों की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की है। पूछताछ पूरी होने के बाद उसे अदालत में पेशी के बाद जेल भेज दिया जायेगा। ईडी ने जेल से 21 अक्तूबर को अपने साथ पूछताछ के लिए ले गयी है। ईडी ने उक्त आरोप में उसे 19 अक्तूबर को गिरफ्तार किया था। 20 अक्तूबर को ईडी कोर्ट में उसे पेश किया गया। इसके साथ ही पूछताछ के लिए ईडी रिमांड की अनुमति अदालत ने प्रदान की थी। पूछताछ के दौरान आरोपी ने ईडी के सामने कई महत्वपूर्ण खुलासा किया है। उस पर पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश के सहयोग से 19 जिलों में शराब के थोक व्यापार, फर्जी दस्तावेज के आधार पर शराब के टेंडर लेने और करोड़ों रुपए अर्जित करने का आरोप है। कोयला व बालू से की गई अवैध कमाई के पैसे को शराब के कारोबार में निवेश करने का भी आरोप है।