ईडी ने जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है। जमीन घोटाला मामले में बुधवार को समन भेज कर ईडी ने शेखर कुशवाहा को पूछताछ के लिए बुलाया था। इस बाबत पूछताछ के लिए कुशवाहा सुबह 11 बजे के बाद एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी ऑफिस पहुंचा था। ईडी ने उससे पूरे दिन पूछताछ की। जिसके बाद उसे शाम 7.15 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। ज्ञात हो कि ईडी लगातार शेखर को पूछताछ को लेकर बुला रही थी, लेकिन वह पूछताछ के लिए सहयोग नहीं कर रहा था। अब ईडी गुरुवार को शेखर को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।
कुशवाहा ने उपनिरीक्षक भानु प्रताप के साथ मिलकर बनाया था फर्जी डीड
ईडी के जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि शेखर कुशवाहा ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर फर्जी डीड बनाया था। इसमें प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह, इरशाद अंसारी, अफसर अली और सरकारी कर्मी भानु प्रताप प्रसाद शामिल थे। जीमन को हड़पने के लिए 1971 का फर्जी डीड बनाया था। दरअसल इस पूरे खेला बड़गाईं अंचल के तत्कालीन राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप ने अहम भूमिका निभाई थी। शेखर ने इन सबके साथ मिलकर सबसे पहले बरियातू की 4.83 एकड़ की जमीन के रैयत जितुआ भोक्ता का नाम बदल कर समरेंद्र चंद्र घोषाल का नाम दस्तावेज पर चढ़ाया। इसके साथ ही गैरमजरूआ जमीन को समान्य खाते की जमीन में बदल दिया गया। बता दें कि ईडी ने शेखर कुशवाहा के ठिकाने पर पहला 22 अप्रैल 2023 और दूसरी बार 16 अप्रैल 2024 को छापेमारी की थी। इस कांड से जुड़े सभी सहयोगी को ईडी ने शेखर कुशवाह के गिरफ्तारी के पूर्व में ही जेल का रास्ता दिखा दिया है। अब खुद शेखर की बारी है।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in