कृष्णा कुमार साहा, टिंकल भगत, भगवान भगत अवैध खनन व ट्रांसपोर्टेशन में पाया गया संलिप्त
ईडी के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में ईडी ने साहिबगंज में 1000 करोड़ रुपये के जुड़े अवैध खनन मामले में जांच पूरी करते हुए मास्टरमाइंड बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के फंड मैनेजर भगवान भगत, कारोबारी, स्थानीय नेता टिंकल भगत और कृष्णा कुमार साहा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। इससे तीनों की मुश्किलें बढ़ गई है। ईडी की ओर से 1000 करोड़ रुपए के अधिक के अवैध खनन मामले में तीसरी पूरक चार्जशीट दाखिल की है। ईडी ने कृष्णा साहा को पांच एवं भगवान व टिंकल भगत को सात जुलाई को पूछताछ में सहयोग नहीं करने पर गिरफ्तार किया था। तीनों जेल में है। ईडी की जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि तीनों की भूमिका अवैध खनन व उसके परिवहन में रहीं। कृष्णा, टिंकल भगत व भगवान भगत के खातों से भी पंकज मिश्रा को पैसे भेजने की पुष्टि हुई है। कृष्णा कुमार साहा ने साहिबगंज में पत्थर कारोबार करने के बदले पंकज मिश्रा ने नकदी 25- 30 लाख रुपये कमीशन के तौर पर लिए थे। कृष्णा साहा ने 6.13 एकड़ जमीन की जगह कुल 12.60 एकड़ क्षेत्र में अवैध माइनिंग की। कृष्णा साहा ने अपने नाम पर दो दर्जन से अधिक बैंक खाते खोल रखे थे। इस खातों में करीब 19 करोड़ रुपये की मनी लाउंड्रिंग हुई है। कंपनी, अपने सहयोगियों व रिश्तेदारों के बैंक खातों के जरिए भी मनी लाउंड्रिंग की गई।
लाइसेंस से दोगुना एरिया में किया गया अवैध खनन:
टिंकल ने कमीशन के तौर पर पंकज मिश्रा को 40 लाख के करीब नकद दिया था। पतना में मेसर्स भगवान स्टोन वर्क्स के नाम पर कुल 13.13 एकड़ लीज का लाइसेंस मिला हुआ था। लेकिन ईडी ने पाया कि भगवान भगत ने कुल 21 एकड़ में अवैध खनन किया। जांच में भगवान भगत के द्वारा 23908985 सीएफटी पत्थर के खनन की पुष्टि हुई है। ईडी ने पंकज मिश्रा के एचडीएफसी बैंक के खाते की स्क्रूटनी की तब पाया कि भगवान ने पंकज के खाते में कुल 4.87 करोड़ रुपये डलवाए थे। खाता खोलने के वक्त एक लाख रुपये पहले उसने पंकज मिश्रा को दिए। इसके बाद उसने 10 लाख रुपये शुरूआत में डाले। अवैध खनन से अर्जित मनी लाउंड्रिंग की राशि पंकज मिश्रा के खातों में भगवान के द्वारा डाले गए थे।