ईडी ने दूसरे दिन छह घंटे की पूछताछ के बाद मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के ठिकानों से मिले 35 करोड़ 23 लाख रुपये कैश मामले में पूछताछ के लिए समन किया था। जिसको लेकर मंगलवार को तरीबन नौ घंटे की पूछताछ के बाद फिर से दूसरे दिन यानी बुधवार को उन्हें बुलाया गया था। वहीं, ईडी के समन को लेकर आज आलमगीर आलम पूछताछ के लिए तकरीबन पौने ग्यारह बजे ईडी ऑफिस पहुंचे थे। जिसके बाद कमीशन खोरी, टेंडर मैनेज, ट्रांसफ पोस्टिग समेत अन्य बिदुओं पर सवाल किए। तकरीबन छह घंटे तक पूछताछ की गयी। वहीं, मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर ईडी ने उन्हें गिरफ्तर कर लिया है।
Place your Ad here contact 9693388037