झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्यमंत्री से लगभग 8 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी के अधिकारी ने गिरफ्तार किया है। हेमंत सोरेन को जेल नहीं ले जाया जायेगा। उनके लिए फिलहाल कैंप जेल बनाया गया है। ईडी की पूछताछ के बीच सीएम आवास के बाहर हलचल तेज होने के साथ शाम पांच बजे से ही अचानक से भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था। राज्य के आला पुलिस अधिकारी सीएम आवास के अंदर पहुंचना शुरु हो गए थे। बताते चले कि जमीन घोटाला मामले में ईडी ने 20 जनवरी को भी उनसे 7 घंटे पूछताछ की थी। जिसके बाद फिर से ईडी ने समन देकर मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए बुलाया था। वही, गठबंधन के विधायक राजभवन पहुंच कर राज्यपाल से मुलकात कर रहे है। फिर से बताते चले कि हेमंत सोरेन को जेल नहीं ले जाया जायेगा। उन्हें फिलहाल कैम्प जेल में रखा जाएगा।