ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पांचवा समन देकर मंगलवार को बुलाया है। जिसमें ईडी ने सीएम को चार अक्टूबर क्षेत्रिय दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया है। वही, इससे पहले भी ईडी ने सीएम को बुलाने के लिए चार बार समन जारी कर चुकी है। लेकिन सीएम ईडी दफ्तर अबतक नहीं गए। ईडी ने सीएम को इससे पहले 14 अगस्त, 24 अगस्त, 9 सितंबर और 23 सितंबर के समन दे चुकी है। चार समन जारी होने के बावजूद सीएम हेमंत सोरेन के ईडी दफ्तर पूछताछ के लिए नहीं पहुंचने पर, ईडी ने उन्हें आज पांचवां समन जारी कर दिया है। ईडी सूत्रों की माने तो, जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को पांचवीं बार समन जारी किया गया है। बताते चले कि ईडी ने मुख्यमंत्री से पूछताछ के लिए पहली बार 14 अगस्त को बुलाया था। जिसमें सीएम ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे। वही, सीएम ने एक पत्र ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा को भेजा था। जिसमें सीएम ने ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित कहा था। इसके साथ ही कानूनी सहारा लेने की बात कही थी।