दिल्ली से पुणे जा रही विस्तारा की फ्लाइट में बम होने की सूचना से हड़कप मच गया। इस सूचना के बाद प्रबंधक ने पूरे फ्लाईट की तलाशी लगी। लेकिन किसी प्रकार का संदिग्ध सामान बरामद नहीं किया गया। दरअसल दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली-पुणे विस्तारा फ्लाइट में बम होनी की धमकी मिली थी। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी यात्रियों को उनके सामान समेत सुरक्षित उतारा गया। बताते चले कि जीएमआर कॉल सेंटर को फ्लाइट में बम होने की कॉल आई थी। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एयरपोर्ट पर आइसोलेशन बे में विमान का निरीक्षण किया गया। विमान में किसी प्रकार का संदिग्ध सामान नहीं मिला है। सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। जिसके बाद फ्लाइट की अच्छी तरह से तलाशी लेने के पश्चात ही परिचालन के लिए अनुमती दी गयी।
Place your Ad here contact 9693388037