राजधानी रांची में स्कूल वैन और स्कॉर्पियो के बीच शुक्रवार की सुबह जोरदार टक्कर हो गयी। यह मामला धुर्वा थाना क्षेत्र के शालीमार मार्केट के पास की हैं। जहां जोहर एकेडमी का वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। इसी क्रम में स्कूल वैन और स्कॉर्पियो के बीच टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूल वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
वहीं, स्कॉर्पियो पर पुलिस का बोर्ड लगा हुआ था। जहां स्कॉर्पियो का भी अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ हैं। इस हादसे में एक बच्चे को हल्की चोट और स्कूल वैन का चालक बुरी तरह से घयाल हो गया। जिनका उपचार आस्पताल में किया जा रहा हैं।
मौजूद लोगों के अनुसार घटना आज सुबह 8 से 9 बजे के बीच की हैं। जहां जोहर एकेडमी स्कूल वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। जो जेएससीए स्टेडियम के नजदीक हैं। स्कूल जाने के लिए वैन टर्निंग लेने वाली थी। जहां इसके आसपास यह हादसा हुआ हैं। गनीमत रही कि बच्चों सुरक्षित हैं। बच्चों को अधिक चोटे नहीं लगी हैं। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि इस हादसे से पहले स्कॉर्पियो और स्कूल वैन के ड्राइवर के बीच तू..तू..मैं..मैं… हुई थी। जिसके बाद दोनो वहां से निकल गये। लेकिन कुछ देर बाद स्कॉर्पियो ने स्कूल वैन को टक्कर मार दी। हांलाकि इस बात की अबतक अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई हैं। पुलिस के जांच पड़ताल के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि आखिर मामला क्या है.. बात दें कि इन मार्ग से होकर मुख्यमंत्री, आईएएस,आईपीएस समेत अन्य आला अधिकारी रोजाना गुजरते हैं।
वहीं, जानकारी मिलने के बाद धुर्वा थाना की पुलिस रोड़ से क्षतिग्रस्त गाड़ी को हटा दी हैं। जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच की जा रही हैं।