राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को ऑनलाइन वीडियो क्रॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आयुष्मान भवः अभियान की शुरुआत की है। वहीं झारखंड में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की मौजूदगी में अभियान को शुरु किया गया। कार्यक्रम में टीबी के मरीजों को गोद लेने वाले पांच निक्षय मित्रों, पांच रक्तदान संगठनों समेत दो हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को सम्मानित कर हौसला अफजाई की गयी। बता चले कि आयुष्मान आपके द्वारा कार्यक्रम 17 सितंबर से शुरू किया जाना है। कार्यक्रम के तहत छूटे हुए सभी योग्य लाभुकों को आयुष्मान कार्ड बनाने से जोड़ा जाएगा।
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि आयुष्मान भवः कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया। आज मुझे इस अभियान की शुरुआत करते हुए आनंद की अनुभूती हो रही है। यह अभियान गरीबों के लिए वरदान साबित होगा। स्वस्थ जीवन और लंबी उम्र के लिए आयुष्मान योजना लाभदायक सिद्ध हो रही है। इस अभियान का उद्देश्य हर एक लाभुक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है।
आयुष्मान भवः योजना लोगोे के हित से जुड़ा हुआ है, सफलता की कामना करता हूं: बन्ना गुप्ता
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मैं आयुष्मान भवः योजना की सफलता की कामना करता हूं। यह लोगों के हित से जुड़ा हुआ है। राज्य के अंतिम पायदान तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा कैसे पहुंचे, आज इस पर मंथन करने का दिन है। आयुष्मान भवः का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए हम कृत संकल्पित हैं। 1 करोड़ 22 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड से जोड़ने का काम किया जा चुका है। इसके बावजूद अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की कवायत की जा रही है।