पटना के मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ मुकेश कुमार को उनके द्वारा निर्मित एक स्केल पर पेटेंट मिला हैं। डॉ मुकेश कुमार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग में कार्यरत हैं। भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय ने उनके द्वारा निर्मित स्केल डिजिटल स्केल फॉर न्यूजपेपर कंटेंट एनालिसिस का पेटेंट प्रमाणपत्र जारी कर दिया हैं।
स्केल के बारे में डॉ मुकेश ने बताया कि यह स्केल समाचारपत्रों के अंतर्वस्तु विश्लेषण को लेकर निर्मित की गयी है। इसकी सहायता से समाचारपत्रों समाचारों, संपादकीय और संपादक के नाम पत्र का गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण किया जा सकता है। उन्होंने इस स्केल को अपने शोध निर्देशक प्रोफेसर (डॉ) अर्चना राकेश सिंह को समर्पित करते हुये कहा कि पंजाब विश्वविद्यालय (चंडीगढ़) के जनसंचार अध्ययन केंद्र से पीएचडी शोध करने के क्रम में उनके (डॉ अर्चना राकेश सिंह के ) दिशा निर्देश में अंतर्वस्तु विश्लेषण को लेकर इस स्केल को निर्मित किया गया था।
वहीं, प्रोफेसर अर्चना सिंह ने अपने शोधार्थी को पेटेंट मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुये कहा कि यह बड़ी उपलब्धि हैं। बता दें कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सीनियर रिसर्च फेलो रहे डॉ मुकेश कुमार ने अपनी डॉक्टरेट की उपाधि लोकल मीडिया इन ग्लोबल सीनेरियो कंटेंट एनालिसिस ऑफ स्मॉल हिन्दी न्यूज़पेपर्स इन इंडिया शीर्षक पर चंडीगढ़ स्थित पंजाब विश्वविद्यालय के जनसंचार अध्ययन केंद्र से प्राप्त किया था। इस दौरान डॉ मुकेश कुमार ने भारत के उन्नीस राज्यों के अड़तीस लघु समाचारपत्रों के आंकड़ों का विश्लेषण इस स्केल के आधार पर किया था। जिसमें उन्होंने जम्मू व कश्मीर से लेकर आंध्र प्रदेश और दमन-दीव से लेकर असम तक के समाचारपत्रों को शामिल किया था।