महागामा विधायक सह झारखंड एकेडमिक काउंसिल की सदस्य दीपिका पांडे सिंह से रविवार को एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अमन अहमद ने मुलाकात की। इस अवसर पर रांची विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष मो हुसैन अंसारी मौजूद थे। इस दौरान अमन अहमद ने छात्र, शिक्षक और कर्मचारी हित से जुड़े मस्लों से विधायक सह एकेडमिक काउंसिल की सदस्य दीपिका पांडे सिंह को अवगत कराया। वही, अमन ने अंगीभूत कॉलेज मामले में गंठबंधन सरकार के लिए गए फैसले पर बधाई दी। जिसके बाद अमन अहमद ने आंखो देखी टीवी से बातचीत करते हुए कहा कि अंगीभूत कॉलेज पर सरकार के लिए फैसले स्वागत योग्य कदम है। जिसका लाभ गरीब और मध्य वर्ग लोगों के बच्चों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के 62 अनुभूति कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया चालू रखने के बाद सैकड़ों विद्यार्थियों का भविष्य बर्बाद होने से बच गया है। हेमंत की सरकार ने छात्र और राज्यहित को देखते हुए यह फैसला लिया है। इसके लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि सोची समझी साजिश के तहत राजभवन से नई शिक्षा नीति का हवाला देते हुए 62 महाविद्यालय में इंटर की पढ़ाई बंद करवाया गया था। हेमंत की सरकार के इस फैसले से सैकड़ों विद्यार्थियों के भविष्य को बर्बाद होने से बचाया जा सका है। जिससे इन विद्यार्थियों को नए अवसर फिर से प्राप्त हो सकेगे है। इस फैसले के लिए झारखंड सरकार के मंत्री, विधायक, एकेडमी काउंसिल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य समेत अन्य आभार के पात्र हैं।