झारखंड हाईकोर्ट में गुरुवार को 17 वर्षीय बेटी की सकुशल बरामदगी को लेकर उसकी मां द्वारा दाखिल हेवियस कॉरपस की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान डीआईजी साउथ छोटानागपुर रेंज अनूप बिरथरे और रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा कोर्ट में सशरीर उपस्थित हुए। कोर्ट ने उनसे गुमशुदा लड़की के अब तक बरामद नहीं किए जाने का कारण पूछा। इस पर दोनों पुलिस अधिकारियों की ओर से बताया गया कि कल देर रात चांडिल के ग्रामीण क्षेत्र से लड़की को बरामद कर लिया गया है। जो लड़की को भगा ले गया था, वह 45 वर्षीय व्यक्ति है। बरामद लड़की अभी पुलिस के संरक्षण में है। जिसके बाद कोर्ट ने लड़की को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष प्रस्तुत और पुलिस को आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए मामले को निष्पादित कर दिया।
दरअसल, नामकुम की रहने वाली एक महिला ने अपने 17 वर्षीय बच्ची के गुमशुदा होने को लेकर नामकुम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। महिला का कहना है कि बुंडू निवासी जगन्नाथ महली उर्फ सुनील जो नामकुम में भी रहता है, वह उनकी बेटी को लेकर 7 फरवरी 2024 से गायब है। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया है, अब तक उनकी बेटी नहीं मिली है।
What's Hot
हाईकोर्ट में डीआईजी और एसएसपी हुए हाजिर, गायब लड़की की बरामदगी पर हुआ सवाल जवाब
Place your Ad here contact 9693388037