आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में आरसीबी ने लगातार छठी बार जीत दर्ज कर जगह बना ली है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में आरसीबी ने सीएसके को 27 रनों से हरा दिया। वहीं, मैच के दौरान सीएसके को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी के खिलाफ कम से कम 18 रनों से जीत की जरूरत थी। मैच में सीएसके यदि 201 रन भी बना लेती, तो आरसीबी को पछाड़ प्लेऑफ में पहुंच जाती, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आईपीएल के इस रोमांचक मैच के आखिरी ओवर में यश दयाल ने पहली गेंद पर फुल टॉस गिराई। जिसपर धोनी ने लेग साइड में 110 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया।
दरअसल गेदबाज दयाल ने यॉर्कर मारने का प्रयास किया था, मगर गेंद गीली होने की वजह फुल टॉस चली गई। हालांकि यश दयाल ने इसके बाद वापसी करते हुये आरसीबी की नैया को पार लगा दी। वहीं, धोनी का 110 मीटर वाला सिक्स सीएसके फैंस के लिए के दिल में कुछ विश्वास तो जगाया, लेकिन यह हार का कराण भी बना।
चूंकि धोनी के इस लंबे सिक्स के वजह से गेंद चिन्नास्वामी स्टेडियम के पार चली गई थी, जो गिली थी। जिसके बादअंपायर को नई गेंद मंगानी पड़ी। जिसके बाद पूरे मैच का पासा ही पलट गया। दरअसल नई गेंद के सूखे होने की वजह से दयाल उस पर पूरी तरह ग्रिप बना पाए। जिसके बाद दयाल ने स्लोअर गेंदें फेंकी शुरु की, जिसपर सीएसके के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। वहीं, दयाल ने स्लोअर गेंद पर ही धोनी को आउट किया था।
मैच के बाद आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एमएस धोनी के छक्के को मैच का टर्निंग पॉइंट करार दिया। उन्होंने कहा कि सबसे अच्छी बात यह रही कि धोनी ने मैदान के बाहर छक्का मारा। और वह गेंद स्टेडियम के पार चली गई। इसके बाद हमें एक नई गेंद मिली। जिससे गेंदबाजी करना काफी आसान था। नई गेंद से यश दयाल ने शानदार गेंदबाजी की है।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in