राजधानी रांची की गिरते कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर सोमवार को डीजीपी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। जिसमें डीजीपी ने रांची में पिछले तीन सालों में संगीन अपराधों की समीक्षा की। इस दौरान हत्या, लूट, दुष्कर्म, डकैती और अपहरण के बारे में अबतक हुये कार्रवाई के बारे में भी जानकारी ली। डीजीपी ने ड्रग्स और शैक्षणिक संस्थाओं के बाहर ड्रग्स बेचने वालों के ऊपर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं, इन दिनों शहर और इससे सटे आसपास के क्षेत्रों में छिनतई की घटनाओं में इजाफे को लेकर उन्होंने चिंता जतायी। इसके साथ ही शहर और आसपास के क्षेत्रों में वाहन जांच करने को लेकर भी निर्देश जारी किया। इस दौरान उन्होंने क्राइम में अंकुश लगाने को लेकर लगातार रात्रि गश्ती करने की बात कहीं।
बैठक के दौरान डीजीपी ने लंबे समय से लंबित घटनाओं, अपराधी गिरोह और जमीन से जुड़े विवाद पर रोक लगाने को लेकर बैठक में मौजूद अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। इस दौरान डीजीपी अजय कुमार सिंह ने चुटिया के एक्सट्रीम बार में मर्डर की घटना पर नराजगी जताई। इसके साथ ही सख्त लाहजो में कहा इस तरह की घटना पर रोक लगाने की जरूरत है। जिसके बाद उन्होंने शहर के सभी बार की जांच करने को लेकर निर्देश जारी किया। वहीं, अपराधों के बारे में कार्रवाई के मद्देनजर जानकारी ली। इन सभी बिन्दुओं पर समीक्षा करने के बाद अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। बैठक में दक्षिणी छोटा नागपुर कमिशनर, एसएसपी रांची, रांची सिटी एसपी, ग्रामीण एवं यातायात एसपी समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।