अमावस्या पर्व को लेकर श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में स्नान- दान के लिए श्रद्धालु पहुंचे। पूरे मंदिर परिसर को धूमधाम से सजाया गया था। इस अवसर पर भगवान में भक्ति और पितरों में श्रद्धा रखने वाले भक्तों की भारी उमड़ी। मंदिर के व्यवस्थापक रंजन सिंह ने कहा कि अमावस्या पितरों की तिथि है। सभीचराचर प्राणियों के स्वामी भगवान श्रीमन्नारायण है। भगवान में आस्था श्रद्धा और भक्ति रखने वालों पर पितर भी प्रसन्न होते हैं। जिसके पितर प्रसन्न हो उसके घर में सभी प्रकार के उन्नति और वंश में वृद्धि होती है। वहीं श्रद्धालुओं को आयु -आरोग्य, सुख वैभव और समृद्धि मिलती है । उन्होने कहा कि इहीं अटूट विश्वास और भरोसा को हृदय में संजोय श्रद्धालुओं ने श्रीश्रीदेवी लक्ष्मी, श्रीभूमिदेवी लक्ष्मी और भगवान श्रीवेंकटेश्वर की पूजा कर भटक रहे अपने – अपने पितरों को सद्गति प्राप्ति को लेकर भक्तों ने कामना की है ।
Place your Ad here contact 9693388037