कटे होठ और तालु के मरीजों के लिए बेहतर पहल है। दरअसल इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, मिशन स्माइल और देवकमल अस्पताल के संयुक्त प्रयास से 175 कटे होंठ व तालु की समस्या वाले मरीजों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा। इस बाबत मिशन स्माइल, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और देवकमल अस्पताल के बीच एक समझौता ज्ञापन साझा किया गया है। देवकमल हॉस्पिटल के सीईओ डॉ अनंत सिन्हा ने बताया कि 175 कटे होठ व तालु वाले मरीजों का ऑपरेशन किया जाएगा। समझौता ज्ञापन के अनुसार अगले 2.5 महीने में मरीजों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा। सारे कटे होंठ व तालु के मरीजों का ऑपरेशन देवकमल हॉस्पिटल करेगा। इस दौरान मरीजों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। जिससे मरीजों को किसी प्रकार की परेशनी का सामना नहीं करना पड़े। इसके साथ ही मरीजों की सुरक्षा अस्पताल की नैतिक जिम्मेवारी है। जो हर मरीज के ईलाज के दौरान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि इन सभी मरीज को कब आने हैं और कितने दिनों में ऑपरेशन करना है, इन सभी मुद्दों को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है। वही, कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इंडियन ऑयल टीम से आग्रह करते हुए कहा कि जितने भी उनके आउटलेट्स, गैस और पेट्रोल पंप हैं, उन पर पोस्टर के माध्यम से जागरूकता बढ़ाए। देवकमल अस्पताल हमेशा इस मुहिम में आपके साथ खड़ा है।
अस्पताल प्रशासक मनोज ने बताया कि झारखंड में अभी भी 4000 से 5000 ऐसे कटे होंठ व तालु वाले बच्चे है। जिनका की ऑपरेशन होना है। इंडियन ऑयल के तरफ से एमआर दास ने कहा कि जितने मरीजों हो सके, हमलोग उनके इलाज में हर संभव मदद करेगे। कटे होंठ व तालु से जुड़े मरीजों को लाएं। देवकमल अस्पताल में उनका ऑपरेशन करेगा। जिससे मरीजों के परिवार वालों के बीच खुशियां बांटा जा सके। संजीव चौधरी ने कहा कि झारखंड में इस मुहिम को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है। इसके साथ ही यह कार्यक्रम को आगे भी बढ़ाना है।