तीन महीने बाद भी 28 शवों की पहचान नहीं हो सकी है। ये 28 लाशें अब भी अपने परिजनों का इंतजार एम्स में कर रही है। दरअसल यह पूरा मामला रेल हादसा से जुड़ा हुआ है। दो जून को ओडिशा के बालासोर में भीषण रेल दुर्घटना हुई थी। इस दुर्घटना के तीन महीने बीत जाने के बावजूद 28 यात्रियों के शवों को अभी तक शिनाख्त नहीं किया जा सका है। इस मसले पर भुवनेश्वर एम्स के चिकित्सा अधीक्षक दिलीप परिदा ने इस बाबत जानकारी दी। उनके अनुसार एम्स भुवनेश्वर में शवों को विशेष फ्रीजर में रखा गया है। उन्होंने बाताया कि रेल दुर्घटना को तीन महीना होने जा रहा है। हमें लगता है कि अब कोई और दावेदार सामने नहीं आएगे। क्योंकि पिछले 10 दिनों में कोई भी इस मामले से जुड़े लोगों के शवों को देखने नहीं आए है। रेल हादसा के बाद एम्स भुवनेश्वर को दो चरणों में 162 शव मिली थी। उन्होंने बताया कि उनमें से 28 शवों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। उच्च अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद इन शवों को सीबीआई को सौंप दिया जाएगा। क्योंकि सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है।