तमाड़ में देवड़ी मंदिर ट्रस्ट मामला अब तुल पकड़ता जा रहा हैं। मंदिर के संचालन के मद्देनजर बनायी गयी ट्रस्ट रद्द करने को लेकर विभिन्न संगठन एकजुट होने लगे हैं। इस पूरे मामले को देखते हुये देवड़ी ग्राम सभा की ओर से बुधवार को बैठक की गयी। जहां मेला मैदान में लगभग 40 से अधिक विभिन्न आदिवासी संगठन बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे।
बैठक में मौजूद लोगों ने एकमत से कहा कि ट्रस्ट मामले को लेकर आदिवासी संगठन 29 सितंबर को जनआक्रोश रैली निकालेगे। जिसके बाद सीएम,आदिवासी विधायक और सांसदों का पुतला फूंका जायेगा। देवड़ी गांव पांचवी अनुसूची में आता है। जहां अनुच्छेद 244 लागू हैं। बावजूद इसके ग्रामसभा से बिना पारित कराये ट्रस्ट बनाया गया है। दरअसल पूरा विवाद मंदिर संचालन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से वर्ष 2021 में बने ट्रस्ट को लेकर हैं।
जहां ट्रस्ट में बुंडू एसडीओ अध्यक्ष, तमाड़ सीओ सचिव और दो दर्जन से अधिक लोगों को सदस्य की जिम्मेवारी सौंपी गयी हैं।
देवड़ी मंदिर ट्रस्ट को लेकर आज की बैठक में संगठन के लोगों ने कहा कि मंदिर संचालन को लेकर बने ट्रस्ट अवैध हैं। इसमें किसी की रायशुमारी नहीं ली गयी हैं। जिसको जल्द से जल्द रद्द किया जाना चहिए। संगठन के लोगों ने कहा कि तमाड़ राज परिवार ने देवड़ी मंदिर में पूजा पाठ के लिए चमरू पांडा को लाया था। जिसके बाद से ही चमरू पांडा मंदिर में पूजा पाठ करते आ रहे हैं। इस ट्रस्ट को यहां के लोगों पर थोपा गया हैं। जिसका विरोध किया जा रहा हैं।