चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा कर दी हैं। दिल्ली के मतदाता 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग करेगे। जहां 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इस बाबत अधिसूचना 10 जनवरी को जारी होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शेड्यूल जारी कर दिया हैं। जिसके अनुसार दिल्ली चुनाव की अधिसूचना 10 जनवरी 2025 को जारी होनी हैं। नामांकन करने की अंतिम तारीख 17 जनवरी, नामांकन जांच करने की तारीख 18 जनवरी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 20 जनवरी 2025 तय की गयी हैं। वहीं, वोटिंग 5 फरवरी और रिजल्ट 8 फरवरी को आयेगा। चुनावी घोषणा के साथ ही दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी हैं।
Place your Ad here contact 9693388037