परिवहन व्यवसायियों का प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मुलाकात की। इसका नेत्तृत्व आरजीटीए के प्रवक्ता सुनिल सिंह चौहान ने की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने व्यवसाय से संबधित समस्याओं से बाबूलाल मरांडी को अवगत कराया। गुड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आरजीटीए) के प्रवक्ता सुनिल चौहान ने मुलाकात के बाद पत्रकारों को बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारियों के हित में नहीं है। इसे व्यापारियों के लिए बनाया जा रहा है, लेकिन उनसे ही वार्ता नहीं की जा रही है। यह कितनी न्यायसंगत है, आप समझ सकते है। 40 एकड़ भूमि पर मात्र 16 दफ्तर आवंटन करना और अधिक समस्या पैदा करेगा। जबकि 500 से अधिक व्यपारी इस क्षेत्र से जुड़कर गुजरबसर कर रहे है। इसके साथ ही प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से इस क्षेत्र में जुड़े लोगों के बारे में सरकार सोचने तक को तैयार रही है। इस सभी मुद्दों को लेकर हम पूर्व मुख्यमंत्री सह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मुलाकात किए है। वही, व्यपारियों की बातों को सुनने के बाद बाबूलाल ने समस्याओं को लेकर अपने स्तर से सरकार तक पहुंचाने की बात कही है। प्रतिनिधिमंडल में ललितनारायण ओझा, प्रभाकर सिंह, रणजीत तिवारी, अजीत कुमार प्रसाद रवीन्द्र दुबे, रिंटु समेत अन्य उपिस्थत थे।