राजधानी में संगठित आपराधिक गिरोह पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में उपायुक्त राहुल सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल के नेतृत्व में सोमवार को अहले सुबह करीब 4 बजे बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में छापेमारी की गई। जेल में छापेमारी की सूचना से कैदियों के बीच हड़कंप मच गया। इस दौरान तीन घंटे तक पुलिस ने जेल में बंद कैदियों के बैरक की गहन तलाशी ली गयी। इस क्रम में पुलिस को कुछ भी आपत्तिजनक सामान हाथ नहीं लगा। बता दें कि छापेमारी में डीसी और एसएसपी के अलावे एसडीएम दीपक दुबे, सिटी एसपी शुभांशु जैन, सिटी डीएसपी दीपक कुमार, सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार, साइबर डीएसपी यशोधरा, सिल्ली डीएसपी, रांची के आधा दर्जन से ज्यादा थानेदार सहित 100 से ज्यादा जवान शामिल थे। वही, रांची के साथ धनबाद और हजारीबाग स्थित जेलों में बंद गैंगस्टर के मोबाइल के जरिए गिरोह ऑपरेट करने की खबर को लेकर यह छापेमारी की गयी है।