रिश्वतखोरी के खिलाफ एसीबी की टीम लगातार जिले में कार्रवाई कर रही है। इसके मद्देनजर एसीबी की टीम ने डीसी ऑफिस में कार्यरत कर्मचारी को रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी कर्मचारी की गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने उसके आवास पर भी छापेमारी की। हालांकि आवास से एसीबी को कुछ भी हासिल नहीं हो सका है। एसीबी डीएसपी राजेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि डीसी ऑफिस के रिकॉर्ड रूम में कार्यरत हेड क्लर्क कृष्णेंदु चौधरी को चार हजार रुपये रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है। कृष्णेंदु चौधरी चौधरी सर्वे खतियानी की कॉपी देने के लिए 6 हजार रुपये रिश्वत की मांग रहे थे। जिसमें 4 हजार रुपये रिश्वत देने पर वह कॉपी देने पर राजी हो गया था। जिसके बाद आज एसीबी की टीम ने चार हजार रुपये रिश्वत लेते हेड क्लर्क कृष्णेंदु चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।