रिटायर्ड रेलवे अधिकारी अशर्फी प्रसाद की पत्नी सुशीला देवी की हत्या कांड का उद्भेदन पुलिस ने कर दिया है। दिनदाहड़े रामगढ़ के विद्यानगर में रहने वाली 60 साल सुशीला देवी की हत्या 30 मई को उनके ही घर में कर दी गयी थी। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। यह दिनदाहड़े मर्डर इलाके में चर्चा का विषय बना रहा। जिसके बाद इस मामले को रामगढ़ एसपी डॉ बिमल कुमार ने बेहद गंभीरता से लिया। और रामगढ़ पुलिस ने मात्र 72 घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर दिया।
सुशीला देवी की हत्या कांड को लेकर एसपी डॉ बिमल कुमार ने सोमवार प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घटना की संवेदनशीलता और गंभीरता को ध्यान में रखते हुए रामगढ़ पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में स्वीकार किया। इसके बाद रामगढ़ पुलिस के पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। जिसका मॉनिटरिंग और तथ्यों के आधार पर दिशा निर्देश खुद रामगढ़ एसपी विमल कुमार दे रहे थे।
वही, एसपी ने गुप्त सूचना, तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार आकलन किया। जिसके बाद सबसे पहले मुख्य साजिशकर्ता कुमारी स्नेहा और उनका पति आरिफ नैयर उर्फ आर्या को उठाकर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की। इसके बाद कांड में शामिल एक अन्य अभियुक्त अफसर अली को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। इनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू, जेवरात, घटनास्थल तक आने व जाने के लिए वाहन, मोबाईल, सीसीटीवी के डीवीआर समेत अन्य सामानों को भी बरामद कर लिया है।
बहू की बहन और उसका दूसरा पति निकला हत्यारा
रिटायर्ड रेलवे अधिकारी की पत्नी सुशीला देवी की बहू की बहन और उसके दूसरे पति ने पूरे घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि सुशीला देवी की हत्या कांड उनकी बहू की बहन और उसके दूसरे पति ने किया है। दरअसल उनकी बहन आर्थिक तंगी का दंश झेल रही थी।
जिसके बाद उसे रिटायर्ड रेलवे अधिकारी के घर से जेवरात और पैसा प्राप्त होने के लोभ दिया गया। साथ ही हत्या कांड के पीछे आपसी रंजिश और बदले की भावना भी वजह रही है। जिसको लेकर बहू की बहन कुमारी स्नेहा, उनका दूसरा पतिआरिफ नैयर उर्फ आर्या और इनका सहयोगी अफसर अली ने योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया। इसे ही हत्या के पीछे का कारण बताया गया है। वहीं, पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला
रिटायर्ड रेलवे अधिकारी अशर्फी प्रसाद की पत्नी सुशीला देवी की दिनदाहड़े हत्या उनके घर में कर दी गयी। यह पूरा मामला 30 मई को रामगढ़ के विद्यानगर से जुड़ा हुआ है। अधिकारी की पत्नी सुशीला अपने नये माकान में अकेले थी। जिसकी जानकारी हत्यारे को अच्छी तरह से थी। इस दौरान दोपहर को एक युवती समेत दो लोग सुशीला देवी के घर जा घूसे। जहां घर में रहकर लूटपाट और हत्या कर वहां से फरार हो गये। जिस दिन हत्याकांड को अंजाम दिया गया था, उस दौरान रिटायर्ड रेलवे अधिकारी अपने बेटी के घर पर गये हुये थे।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in