दादा तुम आगे बढ़ो.. हम तुम्हारे साथ हैं.. पूर्व सीएम सह जेएमएम विधायक चंपाई सोरेन के समर्थक हौसला बढ़ा रहे थे। जिसके बाद चंपाई सोरेन ने कहा कि यहां का आदिवासी, मूलवासी, गरीब बुढ़वा को सम्मान देने के लिए हम आगे बढ़ेंगे। 3 जुलाई को ही हमने घोषणा कर दिया था कि नया अध्याय हमारा शुरुआत होगा। जब हम साधारण व्यक्ति थे उसे समय भी झारखंड आंदोलन कर चुके हैं। और आज हम नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं, तो हमारा प्रदेश की हर जनता जानती हैं कि किस तरह से चंपाई की शुरुआत हुई हैं।
वहीं, दिल्ली से लौटने के बाद पूर्व सीएम सह जेएमएम विधायक चंपाई सोरेन ने बुधवार को अपने समर्थकों से मुलाकात की। दरअसल मंगलवार की देर रात चंपाई सोरेन सरायकेला स्थित अपने आवास पहुंचे। जिसके बाद से ही उनके आवास पर समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा। वहीं, बुधवार की सुबह एक साथ हजारों की संख्या में मौजूद समर्थकों को चंपाई सोरेन ने अपने विचारों से उन्होंने अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि पहले तो सोचा था कि हम सन्यास ले लेंगे। लेकिन जब हम कोलकाता से आने के समय बहरागोड़ा पहुंचे। तो हजारों आदमी ने हमसे भेंट किया था। तब हमने मन चेंज किया कि हम संन्यास नहीं लेंगे। हम अगल पार्टी गठन करेंगे, नहीं तो कोई अच्छा दोस्त मिलेगा, जो हमारे साथ चलने और हमारे विचारो को समझने के लिए तैयार हो, उससे दोस्ती कर सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि यहां के दस हजार से अधिक मूलवासियों को स्थायी नौकरी हमने दिया हैं। जब कुछ नहीं थे। ना विधायक और ना मंत्री था। और उसी तरह आज भी आपके बीच में हम हैं। अपने लोगों के लिए हमारा आंदोलन आज से नहीं बल्कि पूराना रहा हैं। मुझे विश्वास हैं कि आगे भी आप मेरा साथ निभाएंगे। मेरा सोच हैं कि झारखंड को आदर्श बनाना। यहां का आदिवासी, मूलवासी, यहां का गरीब को सम्मान देने के लिए हम आगे बढ़ेंगे। झारखंड होने का 20 साल हुआ हैं और 20 साल की बाद मेरा नया अध्याय शुरू रहा हैं। आप लोगों का विचारों को अपनाकर आगे बढ़ेंगे। जोहार ….. हालांकि दिल्ली से लौटने के बाद चंपाई सोरेन ने स्थिती स्पष्ट कर दी थी कि बहुत जल्द पता चल जायेगा आखिर वो आगे क्या करने वाले हैं।
वहीं, अपने समर्थकों से विचार विमर्श करने के बाद उन्होंनेअलग संगठन खड़ा करने की घोषणा कर दी हैं। इस दौरान उन्होंने ने कहा कि सात दिन के अंदर पूरी तस्वीर साफ हो जायेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई दोस्त अच्छा मिलेगा और हमारा विचार का, तो साथ में आगे बढ़ा जा सकता हैं। चंपाई सोरेन के सरायकेला पंहुने पर आज सुबह से बड़ी संख्या में उनके समर्थक उनके आवास पर पहुंचने लगे थे।
जहां समर्थकों से बातचीत कर उन्होंने अपने विचारों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सीएम बनने के बाद जिस तरह से अपमानित किया जा रहा था, उसकी कल्पना नहीं की जा सकती हैं। वहीं, चंपाई की अलग संगठन घोषणा से भाजपा में शामिल होने के कयासों पर फिलहाल विराम लग गया हैं। हालांकि चंपई सोरेन के अनुसार आगामी सात दिनों में पूरा पिक्चर क्लियर हो जायेगा।