मनी लाउंड्रिंग मामले के आरोपी जेल में बंद ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम, चचेरे भाई आलोक रंजन समेत छह की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ा दी गई है। शुक्रवार को जेल में बंद आरोपियों की वीसी के माध्यम से अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने दोनों के साथ हवाला कारोबारी नीरज मित्तल, ताराचंद गुप्ता, राम प्रकाश भाटिया एवं हरीश यादव की अगली पेशी की तारीख सात अगस्त निर्धारित की है। ईडी ने टेंडर कमीशन घोटाले में 22 फरवरी को वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में है।
Place your Ad here contact 9693388037