पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षाबलों की ओर से नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान आईईडी ब्लास्ट हुआ है। इस आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट घायल हो गए हैं। जिसके बाद घायल असिस्टेंट कमांडेंट चंद्र प्रताप तिवारी को एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। चाईबासा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र टोंटो थाना क्षेत्र के ग्राम तुम्बाहाका, अंजदबेडा की सीमावर्ती क्षेत्र, गोईलकेरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुईडा और मारादिरी की सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों की ओर से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला जा रहा था। इस अभियान के दौरान टोंटो थाना क्षेत्र के ग्राम पाटातोरब के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों के द्वारा पहले से ही आईईडी लगाया गया था। जिसमें विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में सीआरपीएफ 197 बीएन के असिस्टेंट कमांडेंट चंद्र प्रताप तिवारी स्प्लिंटर लगने से जख्मी हुए हैं। जिसके बाद पुलिस बल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल उनका प्राथमिकी उपचार किया। इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची भेजा दिया गया है।