जमीन कारोबारी की आज दोपहर को गोली मारकर हत्या कर दी गयी। राजधानी के नामकुम थाना के रामपुर के पास कवाली में रविवार को अपराधियों ने इस घटना को दिन दाहड़े अंजाम दिया हैं। हत्या की सूचना पर नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जिसके बाद अपराधियों की धर पकड़ के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान जारी हैं। जानकारी की अनुसार जमीन कारोबारी का नाम मधु राय बताया जा रहा हैं। जिसको अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी हैं। जमीन कारोबार से मधु राय जुड़े हुये थे।
दरअसल जमीन कारोबारी मधु राय अपने काम से स्कूटी पर सवार होकर रिंग रोड़ से जा रहे थे। जहां पीछे से बाइक सवार अपराधियों ने बीच सड़क पर ही एक के बाद एक गोली उनके शरीर में दाग दी। जिससे मधु राय की स्कूटी सड़क पर ही गिर गया। अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद बाइक से ही फरार हो गये। जिसके बाद उनके शव को रिम्स में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस सब के बीच घटना की सूचना नामकुम इलाके में तेजी से फैल गयी। जिसके बाद नामकुम के रिंग रोड़ पर आसपास के ग्रामीण घटना स्थल के पास पहुंच गये। वहीं, घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड पहुंच चुकी हैं। मौके पर ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल, डीएसपी अमर पांडेय समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी पहुंचे। जमीन कारोबारी मधु राय की हत्या किस वजह से की गयी, इसका पता लगाया जा रहा हैं। साथ ही हत्याकांड की वजह जमीन कारोबार से जोड़कर भी देखा जा रहा हैं। पुलिस अनुसंधान के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि आखिर अपराधियों का मधु राय की हत्या करने का मकसद क्या था।