राजधानी रांची के पंडरा में सोमवार की दोपहर अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया हैं। अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट और गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ के घर वाली गली की ओर भाग निकले। पुलिस प्रशासन की एक जनवारी पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था के दावे के बावजूद गोलीबारी की घटना को अपराधियों ने बेखौफ अंजाम दिया हैं। इस पूरी वारदात को लेकर आसपास में लगे सीसीटीवी फूटेज खंगाले गये हैं। हांलाकि अबतक अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी हैं। बता दें कि घटना स्थल से रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ का घर महज सौ कदम की दूरी पर हैं।
इस पूरी घटना में सुमित नामक शख्स को गोली लगी हैं। अनन फनन में घायल होटल व्यवसायी से जुड़े सुमित को रिम्स ले जाया गया हैं। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई हैं। यह पूरा घटना पंडरा ओपी क्षेत्र का हैं। जहां अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद आराम से निकल गये। इस पूरी वारदात को अपराधियों ने सुमित के होटल के बाहर ही अंजाम दिया हैं। दरअसल व्यवसायी सुमित होटल लोटस चलाते हैं। उसी कॉम्पलेक्स के बेसमेंट में आईसीआईसीआई बैंक हैं।
जहां पीड़ित सुमित कुमार गुप्ता होटल के नीचे मौजूद आईसीआईसीआई बैंक में पैसा जमा करने गया हुआ था। वह कार से बैग निकालकर बैंक में पैसे को जमा करने जा ही रहा था, कि इस दौरान तीन की संख्या में अपराधियों ने उससे रुपये से भरा बैग को छिनना चाहा। जहां उसने (सुमित कुमार गुप्ता) अपराधियों का विरोध किया। इसी छिना झपटी में अपराधी ने सुमित कुमार गुप्ता को बंदूक की बट से मारा। जहां उसका मुंह फूंट गया।
लूटने की नियत से तीन हथियारबंद अपराधियों पर नजर पड़ते ही होटल व्यवसायी सुमित वहां पहुंच गये। जिसके बाद अपराधियों से सुमित अकेले ही भिड़ गये। हो हल्ला देख वहां लोगों की भीड़ धीरे-धीरे जुटने लगी थी। इससे पहले लोगों को कुछ समझ आता अपराधियों ने सुमित को गोली मार दी। जिसके बाद बाइक सवार अपराधी रक्षा राज्यमंत्री की गली की तरफ भाग निकले। दरअसल यह गली आगे इटकी रोड़ को जोड़ती हैं। वहीं, पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही अपराधियों को धर दबोचे जायेगा।
पीड़ित सुमित कुमार गुप्ता ने बताया कि मारपीट कर पैसा अपराधियों ने छीन लिया हैं। तीनों अपराधी मुंह पर रुमाल बांधे कर पहुंचे थे। विरोध करने पर मार पीटा किया। बैग में 13 लाख थे। जिसे बैंक में जमा कराना था। मुझे बचाने आये सुमित अपराधियों से भीड़ गये थे। इस दौरान सुमित को अपराधियों ने गोली मार दी। बता दें कि जिससे पैसे लूटे गये है (पीड़ित) और जिसको गोली लगी है, दोनों के नाम सुमित ही हैं। ज्ञात हो कि होटल लोटस जमीन कारोबारी कमल भूषण की थी। जिसकी हत्या 2022 में कर दिया गया था। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, सुखदेवनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार, पंडरा ओपी प्रभारी मनीष कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी अधिकारी पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली।