नक्सली संगठन भाकपा माओवादी अपना 19वां स्थापना सप्ताह मना रहा है। नक्सली 21 सितंबर से लेकर 27 सितंबर तक स्थापना सप्ताह के रुप में मनाएगी। इस बाबत झारखंड पुलिस पूरे राज्य में विशेष सतर्कता बढ़ाने के साथ अलर्ट है। भाकपा माओवादियों ने पीडब्ल्यूजी और एमसीसीआई के विलय के 19वीं बरसी पर प्रेस बयान जारी कर केंद्र व राज्य सरकार के काम का विरोध किया है। बताते चले कि भाकपा माओवादियों पीडब्ल्यूजी और एमसीसीआई के विलय को लेकर नक्सली हर साल स्थापना सप्ताह मनाते रहे हैं। जिसको देखते हुए माओवादियों स्थापना सप्ताह के मद्देनजर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सभी नक्सल प्रभाव जिलों को अलर्ट किया है। जिसमें केंद्रीय सुरक्षा प्रतिष्ठान, केंद्रीय संगठन, औद्योगिक प्रतिष्ठान और रेलवे को विशेष तौर पर सतर्क रहने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय ने सीमावर्ती जिलों पर भी चौकसी बरतने का आदेश ने जारी किया है।