आरोपियों पर जानलेवा हमला समेत 10 आरोपों में दाखिल किया गया है चार्जशीट, घटना 26 जून 2023 की
सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस स्व. एमवाई इकबाल की जमीन हड़पने की कोशिश मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ जांच पूरी करते हुए जांच अधिकारी ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। इससे आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गई है। मामले में जुनैद रजा उर्फ चुन्ना, पप्पु गद्दी उर्फ जमशेद गद्दी एवं अली हुसैन उर्फ टामी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। जांच अधिकारी ने घटना को सही पाते हुए चार्जशीट जानलेवा हमला, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत अन्य 8 जुर्म में दाखिल की है। जिस पर न्यायिक दंडाधिकारी कमलेश बेहरा की अदालत ने संज्ञान ले लिया है। घटना के बाद इस मामले में भू-माफिया जुनैद रजा उर्फ चुन्ना को पुलिस ने 26 जून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि पप्पु गद्दी उर्फ जमशेद गद्दी एवं एक अन्य को कुछ दिनों बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजी थी। मामले के चौथे आरोपी पप्पु गद्दी का भाई शहनवाज अली उर्फ कंजो गद्दी ने 23 अगस्त को सरेंडर किया है। अन्य दो आरोपी पप्पु कांड व परवेज आलम पकड़ से दूर है। घटना को लेकर लोअर बाजार थाना में कांड संख्या 203/2023 दर्ज की गई थी। इस घटना को लेकर लोअर बाजार थाना में जमीन की देखरेख में प्रतिनियुक्त हवलदार जैनुल अंसारी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी हो कि इस घटना को लेकर झारखंड हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा था कि शहर के बीचो-बीच दिन की चकाचौंध में भू-माफियाओं का जमीन पर कब्जा करना बेहद गंभीर मामला है। भू-माफियाओं ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस स्व. युसूफ इकबाल की जमीन हड़पने कोशिश की थी। मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में जारी है।