गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के सहयोगी खलारी निवासी इजाज अंसारी को अदालत ने राहत देने से इनकार कर दिया है। एटीएस के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने उसकी ओर से दाखिल जमानत याचिका सुनवाई पश्चात खारिज कर दी। वह 21 जुलाई 2023 से जेल में है। पुलिस ने रंगदारी वसूली के मामले में 20 जुलाई को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के समय उसके पास से 49.83 लाख रुपए बरामद किया था। उसकी गिरफ्तारी पतरातू-पिठोरिया साइड से हुई थी। वह अमन श्रीवास्तव के निर्देश पर कारोबारी से रंगदारी वसूल कर स्कॉर्पियों वाहन से जा रहा था। उसके साथ मिंकु खान को भी दबोचा गया था। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उक्त राशि जहीर अंसारी, फिरोज खान और रवि सरदार के निर्देश पर उसके सहयोगी सुरेंद्र भुइयां द्वारा उन्हें दी गई थी। यह राशि अमन श्रीवास्तव गिरोह द्वारा विभिन्न व्यापारियों से रंगदारी के रूप में एकत्र की गई थी। आरोपी ने पिछले माह जमानत अर्जी दाखिल की थी।