शराब घोटाले से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में गिरफ्तार योगेंद्र तिवारी से ईडी पूछताछ आगे भी जारी रखेगी। ईडी कोर्ट ने और छह दिनों की पुलिस रिमांड अवधि बढ़ा दी है। इससे पूर्व शनिवार को आठ दिनों की पुलिस रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद योगेंद्र तिवारी को अदालत में पेश किया गया। साथ ही ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने और पुलिस रिमांड की मांग करते हुए आवेदन दिया। सुनवाई पश्चात अदालत ने छह दिनों की पुलिस रिमांड की अनुमति प्रदान की। अदालत की अनुमति के बाद आरोपी योगेंद्र को ईडी पुन: अपने साथ ले गई। पुलिस रिमांड की अवधि तीन नवंबर को समाप्त हो रही है। उस दिन योगेंद्र तिवारी को अदालत में पेश किया जाएगा। 19 अक्तूबर को पूछताछ के क्रम में ईडी ने योगेंद्र को गिरफ्तार किया था। 20 अक्तूबर को अदालत में पेश किया गया। साथ ही पूछताछ के लिए आठ दिनों की पुलिस रिमांड की अनुमति मिली। ईडी ने 21 अक्तूबर को जेल से अपने साथ ले गई थी। उस पर पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश के सहयोग से 19 जिलों में शराब का कारोबार चलाने का आरोप है। शराब के थोक व्यापार, फर्जी दस्तावेज के आधार पर शराब के टेंडर लेने और करोड़ों रुपए अर्जित करने का आरोप है। कोयला एवं बालू से की गई अवैध कमाई के पैसे को शराब के कारोबार में निवेश करने का भी आरोप है।
What's Hot
कोर्ट ने दी अनुमति, ईडी योगेंद्र तिवारी से तीन नवंबर तक जारी रखेगी पूछताछ, शराब घोटाले से जुड़ा मनी लाउंड्रिंग मामला ,आठ दिनों की रिमांड समाप्त होने के बाद कोर्ट में पेशी, जाने क्या कुछ कहा कोर्ट ने….
Place your Ad here contact 9693388037