डुमरी उपचुनाव की मतगणा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है। चुनाव के नतीजे पर सबकी निगाहे टिकी हुई है। डुमरी उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को इस सीट पर हुए मतदान के बाद शुक्रवार यानी 8 सितंबर को मतों की गिनती होगी। गिरिडीह के बाजार समिति में होने वाली मतगणना को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। यह मतगणना सुबह 8 बजे से शुरु हो जाएगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि पोस्टल बैलेट की काउंटिंग के बाद ईवीएम को बज्रगृह से लाकर कॉउटिंग हॉल में रखा जायेगा। रुझान मतगणना शुरू होने के एक घंटे के अंदर आना शुरु हो जाएगा। मतगणना को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी करते हुए जरुरी निर्देश जारी किए है। जिसके तहत मतगणना 24 राउंड में पूरा किया जाना है। प्रत्येक राउंड में 16 बूथों की काउंटिंग किया जाएगा। जिसके तहत मतगणना हॉल में 16 टेबल बनाए गए हैं। जिसके आधार पर शाम 4 बजे तक मतगणना पूरा कर लिए जाने की संभावना है। वही, प्रशासन ने मतगणना स्थल पर अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए धारा 144 लगा रखा है।